लुइसियाना प्रांत के भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल की अपूवल रेटिंग गिरकर 38 फीसदी पर पहुंच गई है.
वॉशिंगटन से प्राप्त ख़बरों में कहा गया है कि जिंदल 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी हो सते हैं.
मंगलवार 2 अप्रैल को जारी ताजा सर्वेक्षण के अनुसार जिंदल अपने ही प्रांत में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी पीछे चल रहे हैं. वहां हाल के हफ्तों में उन्होंने आयकर समाप्त करने और बिक्री कर बढ़ाने समेत कई नवोन्मेषी कदमों की घोषणा की है.
गवर्नर के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में 41 वर्षीय जिंदल राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं. उनकी अप्रूवल रेटिंग 38 फीसदी है.
अक्तूबर में कराए गए सव्रेक्षण में उनकी अप्रूवल रेटिंग 51 फीसदी थी. उसकी तुलना में नये सर्वेक्षण में उनकी अप्रूवल रेटिंग में काफी गिरावट आई है.
यह सर्वेक्षण सदर्न मीडिया एंड ओपिनियन रिसर्च ने किया है. आश्चर्य की बात है कि 2015 में जिंदल की जगह लेने के दावेदार लेफ्टिनेंट गवर्नर जे र्दडनेने और अमेरिकी सीनेटर डेविड विट्टर की अपूवल रेटिंग तकरीबन 60 फीसदी थी.