भारतीय मूल के होटल कारोबारी विक्रम चटवाल को फ्लोरिडा के एक हवाई अड्डे पर कथित रूप से मादक पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया.
‘टीएमजेड’ वेबसाइट के अनुसार चटवाल को बीते दो अप्रैल को लॉडरडेल हॉलीवुडं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया.
परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने उनके पास से मादक पदार्थों की खेप बरामद की. इसमें कोकीन, हेरोइन और कुछ दूसरी पदार्थ एवं गोलियां थीं.
उन्हें ब्रवार्ड काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह मादक द्रव्यों के साथ विमान पर चढ़ने जा रहे थे.
चटवाल की कंपनी ने नहीं की बात
चटवाल की गिरफ्तारी की खबर पर जब संत चटवाल के हैम्पशायर होटल्स एंड रेजॉर्ट के मीडिया कार्यालय से संपर्क किया तो वहां से कहा गया कि ‘इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं जाएगी.’
मीडिया कार्यालय की ओर से इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया कि क्या चटवाल अब भी फ्लोरिडा में हैं.
खबर के अनुसार 41 साल के चटवाल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उन्होंने मादक पदार्थों को अवैध तरीके से खरीदा था और उसे ले जा रहे थे.