ये बात किसी को हजम नहीं हो पा रही लेकिन यह हकीकत है कि आमिर खान और इमरान खान दोनों काफी करीब होते हुए भी एक दूसरे से अंजान दिखे। इससे पहले की आप कयासों में गुम हो जाएं हम आपको बता दें कि मामा-भांजे की इस जोड़ी में तकरार नहीं हुई और न ही कोई रंजिश है।
हकीकत यह है कि इमरान और आमिर दोनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में इतने बिजी थे कि उन्हें इस बात का आभास ही नहीं हुआ कि वो एक-दूसरे के कितने करीब हैं। करीब दो हफ्तों तक एक ही जगह पर दोनों अपनी-अपनी शूटिंग करके भी एक दूसरे से अनजान रहे। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब इमरान की मां नुझहत ने इमरान को बताया कि आमिर खान भी वहीं शूटिंग कर रहे हैं तब कहीं जाकर मामा भांजे की इस जोड़ी में मुलाकात हुई। इसे कहते हैं परफेक्ट मामा-भांजा की जोड़ी।