दुनिया की टेक महारथी कंपनी ऐपल जल्द ही सब्सक्रिप्शन म्यूजिक सेवा शुरू करने जा रही है। ऐपल की इस सेवा को आइ रेडियो नाम दिया जाएगा।
दरअसल डिजीटल डाउनलोडिंग बिजनेस में ऐपल अभी भी सरताज बना हुआ है। साल 2012 की चौथी तिमाही में एनपीडी द्वारा जारी हुए आंकडों के मुताबिक 10 डिजीटल म्यूजिक खरीदने वाले ग्राहकों में से आठ आइ-ट्यून पर जाते हैं।
ऐपल ग्राहकों के इसी रूझान को बनाए रखना चाहता है और अपने डिजीटल डाउनलोड बिजनेस को और मजबूत करना चाहता है। इसी के चलते ऐपल जल्द ही अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू करना चाहता है। कंपनी की इस सर्विस को आइ रेडियो का नाम दिया जाएगा।
आइ-ट्यून स्टोर ऐपल का ऑन लाइन म्यूजिक सेंटर है। इस स्टोर में फिल्में या म्यूजिक खरीदने के साथ ही किराए पर भी लेने की सुविधा है।
ऐपल के के इस म्यूजिक सेंटर में ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के डिवाइस के लिए लिए मल्टीमीडिया कंटेंट उपलब्ध होता है।
आइ-ट्यून स्टोर पर दुनिया की नामचीन म्यूजिक कंपनियों के उत्पाद एक ही छत के नीचे यानी लिए जा सकते हैं।