खेल

आईपीएल : गत चैंपियन केकेआर का पहला मुकाबला डेयरडेविल्स से

गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में बुधवार को ‘बेनूर’ हुएदिल्ली डेयरडेविल्स से भिड़ेगा.

मेजबान टीम की कोशिश चेन्नई सुपर किंग्स के बाद लगातार दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने की होगी. चेन्नई ने 2010 और 2011 में यह कमाल किया था.

दूसरी ओर अभी तक खिताब से वंचित रही दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरने का होगा. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन घुटने की चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे जिससे उसे करारा झटका लगा है.

केकेआर और डेयरडेविल्स में पहला मुकाबला
कीवी बल्लेबाज जेसी राइडर भी चोट के कारण बाहर हैं. पिछले साल के परपल कैपधारी मोर्नी मोर्कल (25 विकेट) भी पहला मैच नहीं खेल सकेंगे. वह दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टी-20 चैम्पियनशिप में टाइटंस के लिए खेल रहे हैं.

वीरेंद्र सहवाग का भी पहले मैच में खेलना संदिग्ध है जो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं.

कोच एरिक सिमंस ने कहा, ‘‘सहवाग की कमर में तकलीफ है. हमें नहीं पता है कि वह कब टीम से जुड़ेगा. उसके आने के बाद ही हम फैसला लेंगे.’’

पीलिया से उबरे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर भी जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर रहे गंभीर के लिये यह सत्र काफी अहम है.

केकेआर को विदेशी खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैकुलम की कमी खलेगी जो मांसपेशियों में खिंचाव के शिकार हैं. वहीं हाल ही में शादी करने वाले शाकिब अल हसन अभी तक पहुंचे नहीं हैं.

चोटों से परेशान डेयरडेविल्स
वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन पिछले सत्र में केकेआर की सफलता की कुंजी साबित हुए थे. उन्होंने मोर्कल के बाद सर्वाधिक 24 विकेट लिये थे. केकेआर के पास श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके के रूप में एक और रहस्यमयी गेंदबाज है.

मध्यक्रम में जाक कैलिस के साथ घरेलू खिलाड़ी लक्ष्मीरतन शुक्ला, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला और देब्रबत दास उपयोगी साबित होंगे. केकेआर के पास संतुलित गेंदबाजी आक्रमण भी है.

वसीम अकरम की गैर मौजूदगी में ब्रेट ली गेंदबाजी कोच भी होंगे. वह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पेटिंसन के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

पिछले सत्र में सबसे किफायती साबित हुए लक्ष्मीपति बालाजी, रजत भाटिया और शुक्ला उनका साथ देंगे. नरेन और सेनानायके के अलावा टीम के पास भारतीय स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला भी हैं.

डेयरडेविल्स के पास डेविड वार्नर और सहवाग के रूप में ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं जो खराब फार्म से जूझ रहे हैं. कप्तान महेला जयवर्धने चोट से उबरकर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. 

ऐसे में अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद की भूमिका अहम होगी जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में दिल्ली के लिये लगातार दो शतक जमाये.

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल फिनिशर की भूमिका में होंगे. वहीं मोर्कल के आने तक भारत के आशीष नेहरा, उमेश यादव और इरफान पठान पर दबाव होगा. यादव और पठान चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.

आईपीएल के छठे सत्र में नौ टीमों के बीच 76 मैच खेले जाएंगे और फाइनल 26 मई को होगा.

टीमें इस प्रकार हैं-
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), ब्राड हाडिन, ब्रेट ली, देबब्रत दास, ईयोन मोर्गन, इकबाल अब्दुल्ला, जाक कैलिस, जेम्स पेटिंसन, लक्ष्मीपति बालाजी, लक्ष्मीरतन शुक्ला, मनोज तिवारी, मानविंदर बिस्ला, शमी अहमद, प्रदीप सांगवान, रजत भाटिया, रियान मैकलारेन, रियान टेन डोइशे, सचित्रा सेनानायके, सरबजीत लड्ढा, सुनील नरेन और युसूफ पठान.

दिल्ली डेयरडेविल्स : महेला जयवर्धने (कप्तान), अजित अगरकर, आंद्रे रसेल, अरिष्ट सिंघवी, आशीष नेहरा, सी एम गौतम, डेविड वार्नर, गुलाम बोदी, इरफान पठान, जीवन मेंडिस, जोहान बोथा, केदार जाधव, मनप्रीत जुनेजा, नमन ओझा, पवन नेगी, रोल्फ वान डेर मर्वे, रायस्टोन डायस, सिद्धार्थ कौल, सुजीत नायक, शाहबाज नदीम, उमेश यादव, उन्मुक्त चंद, वेणुगोपाल राव, वीरेंद्र सहवाग और योगेश नागर.
मैच का समय : रात आठ बजे से.

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button