लाहौर। ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और उमर अकमल इंग्लैंड में 6 से 23 जून तक होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने इन दोनों को 15 खिलाडि़यों में शामिल नहीं किया है।
लाहौर में टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने बताया कि टीम का चयन पिछले सप्ताह ही कर लिया गया था, लेकिन इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुहर नहीं लगी थी।
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चयनित पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मिस्बाह उल हक (कप्तान), नाशिर जमशेद, इमरान फरहत, मोहम्मद हफीज, अशद शफीक, शोएब मलिक, उमर अमीन, कामरान अकमल, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, असद अली, अहसान आदिल और वहाब रियाज।