नई दिल्ली। वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में मंगलवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों के बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस हेलीकॉप्टर सौदे में सरकार ने वीवीआईपी लोगों के लिए 3600 करोड़ में 12 अगस्ता वेस्टलैंड एडब्ल्यू 101 हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था। इस सौदे में 3600 करोड़ की दलाली का आरोप पूर्व वायुसेना प्रमुख मार्शल एसपी त्यागी और उनके कई रिश्तेदारों पर लगा था।