हसी के धमाके से चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से रौंदा
माइकल हसी (नाबाद 86) और मुरली विजय (नाबाद 50) की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 10 विकेट से रौंदा डाला।
आईपीएल के 11वें मैच में 139 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई ने बिना विकेट गवाएं यह लक्ष्य 17.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
माइकल हसी ने 53 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 86 रन बनाए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। माइकल हसी को उनकी नाबाद पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
पंजाब ने बनाए 138 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गई। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही।
दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान गिलक्रिस्ट और मनदीप सिंह 9-9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद डेविड हसी 41 और गुरकीरत सिंह 31 रन ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
चेन्नई की तरफ से ब्रावो को 3, डिर्क नैंस और मोरिश को 2-2 जबकि जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला।
चेन्नई
माइकल हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, द्वेन ब्रावो, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, महेंद्र धोनी, रविन्द्र जड़ेजा, क्रिस मॉरिस, आर अश्विन, अंकित राजपूत, डिर्क नैंस।
पंजाब
एडम गिलक्रिस्ट, मंदीप, एम वोरा , डेविड हसी, अज़हर माहमूद, गुरकीरत, आर सतीश, पीयुष चावला, परविंदर अवाना, प्रवीण कुमार, रयान हैरिस।