कुछ लोग पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसा ही काम किया मेनगेरी ने। इन्होंने कुछ अलग करने की सोची।
फिर क्या उन्होंने मेनगेरी नामक लड़की के नाम से अपनी न्यूड फोटे ‘रेडिट’ पर डाल दी।
इस फोटो के लिए इन मोहतरमा ने कैप्शन लिखा, अब से जब लोग मुझसे पूछेंगे कि मैं एक स्ट्रिपर क्यों हूं? मैं उन्हें इस तस्वीर के जरिए दिखाने जा रही हूं। (एक दिन का काम- 11.30 Am से 3 Am)
इस के लिए मेनगेरी को 3000 हजार डॉलर से ज्यादा मिले। वहीं एमएसएन के मुताबिक इस लड़की ने 3445 डॉलर कमाए।
हालांकि मेनगेरी का कहना है कि वह सामान्य तौर पर एक रात की स्ट्रिपिंग (डांस करते हुए न्यूड होना) के लिए 1500 डॉलर लेती हैं।