नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा, प्रिटी जिंटा, अनुष्का शर्मा, सेलिना जेटली, साक्षी तंवर से लेकर सिम्मी ग्रेवाल, अमृता सिंह तक सबके बीच एक बात समान है कि इनके पिता भारतीय सेना में थे। सेना ने रुपहले पर्दे पर चमकते इन चेहरों के सहारे युवाओं को फौज की ओर आकर्षित करने के लिए इनका इस्तेमाल पहली बार विज्ञापन के तौर पर किया है।
सैन्य सेवा के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिलांग में लगाया गया विज्ञापन कहता है यदि आपको सफल और सुंदर बेटियां चाहिए तो भारतीय सेना में आइए। हालांकि सेना मुख्यालय इस बोल्ड विज्ञापन पर कुछ भी कहने से कतरा रहा है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक यह भर्ती से जुड़े स्थानीय अधिकारियों ने किया है। संकेत स्पष्ट हैं कि सेना मुख्यालय फिलहाल न तो इस विज्ञापन के बेबाक अंदाज के साथ खड़ा हो पा रहा है और न उसके खिलाफ।
वैसे यह बात और है कि सेना में महिलाएं स्थायी कमीशन के लिए अदालती लड़ाई भी लड़ चुकी हैं। सेना में महिलाओं को शिक्षा, चिकित्सा, इंटेलीजेंस, विधि सहित कुछ शाखाओं में ही स्थायी कमीशन देने का प्रावधान है।
माना जा रहा है कि पूर्वोत्तर में सेना की ओर से जारी यह विज्ञापन बीते कुछ समय से महिला सशक्तीकरण को लेकर देश में छिड़ी बहस का असर है।