यूपी में कंप्यूटर सिखाएंगे सचिन?

तो क्या क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ललितपुर के विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाएंगे।

यह हम नहीं शिक्षा विभाग में हो रही अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए जारी आवेदकों की सूची कह रही है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का फायदा उठाकर उनके नाम पर आवेदन किया है।

क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड का अंबार लगाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम ललितपुर जनपद के विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए हो रही अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की सूची में आ गया है।

यह आवेदन विकलांग कोटे के तहत है। परिषदीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं को हुनरमंद बनाने के उद्देश्य से 750 अंशकालिक अनुदेशकों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

बीते दिवस कट ऑफ मेरिट के साथ चयनितों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में तमाम गड़बड़ियां उजागर हो रही हैं। किसी का संबंधित विषय नहीं होने के बाद भी चयन हो गया है तो किसी का एक से अधिक स्थानों पर चयन हो गया है।

विशेषकर विकलांग कोटे से कंप्यूटर शिक्षा अनुदेशक में चयनित हुए सचिन तेंदुलकर पुत्र रमेश तेंदुलकर का नाम चर्चा में है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने उनके नाम से फर्जी आवेदन कर दिया होगा।

अनुदेशकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे। इसमें प्रमाणपत्रों की छायाप्रति नहीं लगानी थी, सिर्फ उनका क्रमांक ही लिखना था। इसका फायदा उठाकर किसी शरारती व्यक्ति ने सचिन के नाम से ऑनलाइन फार्म भर दिया।

आवेदकों की सूची में दर्ज नाम असली सचिन तेंदुलकर का है या किसी दूसरे का यह कहना अभी संभव नहीं है। काउंसलिंग के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी। संभव है किसी ने शरारत की हो। साथ ही यह भी हो सकता है कि इसी नाम का कोई वास्तविक आवेदक हो।