नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि वो चुनाव के बाद किसी कीमत पर तीसरे मोर्चे को समर्थन नहीं देंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि वो तीसरे मोर्चे को बात को काल्पनिक मानते हैं और किसी भी सूरत में मुलायम सिंह यादव को पीएम बनने के लिए समर्थन नहीं देंगे।
आईबीएन7 के खास कार्यक्रम तीखी बात में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला के सवालों के जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के समर्थन के मुद्दे पर कहा कि चुनाव के बाद जो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, उसी का प्रधानमंत्री बनेगा। राजनाथ ने ये भी कहा कि चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी कौन सी होगी, ये बताने की जरूरत नहीं है।
राजनाथ ने थर्ड फ्रंट के सवाल पर कहा कि वो कभी सफल नहीं हुआ और न कभी होगा। उन्होंने कहा कि ये तो काल्पनिक प्रश्न है। मैं थर्ड फ्रंट की कल्पना को ही नकारता हूं। राजनाथ सिंह से ये पूरी बात आप देख सकते हैं शनिवार की शाम साढ़े नौ बजे तीखी बात में।