उत्तर प्रदेश के अखिलेश सरकार में वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया ने एटा में पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए बेतुका बयान दिया है।
शिव कुमार ने कहा कि बिना उनके आदेश के कोई पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सकता। अगर वह हुक्म नहीं मानेगा तो 24 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा।
पुलिसकर्मियों पर भड़के
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मंत्री जी ने कहा, ‘मैं कह रहा हूं चुनौती देकर। चले जाओ मेरी विधान सभा में, मैं 5वीं बार विधायक हूं। एक थानेदार, एक एसडीएम की क्या औकात है कि जब तक मेरी नजर का इशारा न हो तब तक बैठ जाए। काम करना तो दूर की बात है।’
मंत्री जी ने यहां तक कह डाला कि दरोगा हम से है, हम दरोगा से नहीं। उन्होंने कहा, ‘दरोगा नहीं सुन रहा? हम सरकार में हैं कब सुनेगा? कैसे नहीं सुनेगा दरोगा? अगर नहीं सुनेगा तो उसे एक पल भी कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है। 24 घंटे के अन्दर उसकी वर्दी उतरवा कर फेंक दिया जाएगा।’
क्या था मामला
मामला यह था कि समाजवादी पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान एटा सदर के विधायक आशीष यादव ने मंत्री जी से शिकायत की कि थानों में सपा कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जाती। यह सुनकर मंत्री जी गुस्से में आ गए और पुलिसवालों पर धमकाते हुए बरस पड़े।
‘होती रहेंगी वारदातें’
वहीं फतेहपुर में एक सभा में बोलते हुए अखिलेश सरकार के पिछड़ा एवं समाज कल्याण मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सरकार चाहे जिसकी भी आ जाए, लेकिन वारदातें होती रहेंगी, जिन्हें कोई नहीं रोक सकता।