main newsएनसीआरनोएडा

ब्रेकअप से नाराज लड़के ने कैंपस में लड़की के कपड़े फाड़े

नोएडा।। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ कैंपस में ही छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने पहले लड़की के साथ छेड़छाड़ की और कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर लड़की के साथ मारपीट भी की गई। सूचना के बाद यूनिवर्सिटी पहुंचे लड़की के पैरंट्स को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने उलटा लड़की का ही सस्पेंशन लेटर थमा दिया। आरोप है कि एग्जाम का बहाना बनाकर यूनिवर्सिटी ने लड़के को बचाने में मदद की। एग्जाम के बहाने लड़की के पैरंट्स को यूनिवर्सिटी के गेट पर खड़े रखा गया। जब एग्जाम खत्म हुआ तो लड़का वहां नहीं था। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना है कि लड़की सहित आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, लड़की की शिकायत पर थाना सेक्टर -39 पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की दिल्ली के कृष्णा नगर में रहती है। उसके पिता बिजनसमैन हैं। लड़की इस यूनिवर्सिटी में फाइन आर्ट्स फाइनल इयर की स्टूडेंट है। शनिवार दोपहर 2 बजे से उसका एग्जाम था। उसके पिता उसे करीब 9 बजे यूनिवर्सिटी छोड़ गए। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में ही एनिमेशन फाइनल इयर के स्टूडेंट अक्षय रघुवंशी ने सुबह करीब 11:30 बजे लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी स्टूडेंट ने लड़की के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए और उसे कैंपस में घसीटा।

लड़की का कहना है कि इस दौरान कैंपस में मौजूद किसी भी छात्र ने उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से शिकायत करने पर उलटा उसे ही दोषी ठहराया गया। सूचना के बाद दोपहर करीब 12 बजे बजे लड़की के परिजन वहां पहुंचे।

यूनिवर्सिटी पर आरोपी को भगाने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट पुलिस में शिकायत न करके मामले को सुलझा लेने का दबाव उन पर बनाता रहा। दोपहर 2 बजे एग्जाम होने का बहाना बनाकर मैनेजमेंट टालता रहा। परिजनों का आरोप है कि एग्जाम टाइम पूरा होने से पहले ही यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने आरोपी को वहां से भगा दिया। इसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से उनके हाथ में लड़की का सस्पेंशन लेटर थमा दिया गया। पर पुलिस के आने की सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी ने उनसे सस्पेंशन लेटर भी वापस ले लिया।

पुलिस जल्द गिफ्तार करेगी आरोपी को
इसके बाद पैरंट्स ने शाम को थाना सेक्टर -39 में पहुंचकर आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत की। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने अक्षय रघुवंशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ( ए ) यानी शारीरिक छेड़छाड़ और मारपीट के लिए धारा 323 के तहत केस दर्ज किया। रविवार को यूनिवर्सिटी बंद होने के चलते पुलिस को फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से पानीपत का रहने वाला है और इस समय दिल्ली के द्वारका में रहता है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का पता यूनिवर्सिटी से लिया जाएगा और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

‘पहले भी आरोपी कर चुका है छेड़छाड़’
लड़की के पिता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब वह यूनिवर्सिटी पहुंचे , तब प्रशासन ने ऐक्शन के नाम पर दोनों के सस्पेंशन लेटर उनके हाथ में थमा दिए। एग्जाम के बहाने से यूनिवर्सिटी ने लड़के को भगा दिया। कॉलेज मैनेजमेंट ने सोमवार को फिर मीटिंग में आने को कहा है। उनका कहना है कि पहले भी आरोपी उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। उस समय भी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पुलिस में जाने से रोका था।

यूनिवर्सिटी कराएगी जांच
यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता का कहना है कि मामले की जांच के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर यूनिवर्सिटी कार्रवाई करेगी। तब तक दोनों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान वह एग्जाम दे सकेंगे। पहले भी छेड़छाड़ किए जाने के संबंध में यूनिवर्सिटी को कोई कंप्लेंट नहीं की गई थी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button