नोकिया का नया फोन, बैटरी बैकअप 46 दिन
नोकिया ने अपनी आशा सीरीज में नए फोन ‘आशा 210’ को लांच किया है। कंपनी का दावा है कि व्हाट्स ऐप डेडीकेटिड आशा 210 का बैटरी बैकअप 46 दिन है।
नया फोन सिंगल सिम और ड्युल सिम वेरिएंट में उपलब्ध होगा। मोबाइल निर्माता कंपनी ने नए फोन को सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते यूजर्स को ध्यान में रखकर लांच किया है।
फोन में क्वर्टी कीबोर्ड के साथ ही डेडीकेटिड व्हाट्स ऐप बटन दिया गया है। इसमें फेसबुक, ट्विटर और जी-मेल भी सपोर्ट करता है।
नए फोन में 600×1200 पिक्सल रिज्यूलूशन वाला 2 मेगापिक्सल का कैमरा है, इसमें फोटो एडिटिंग और शेयरिंग का भी फीचर है।
नोकिया आशा 210 को फिलहाल यूरोप, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के बाजार के लिए लांच किया गया है। भारतीय बाजार में नए फोन के ड्युल सिम वेरिएंट को पेश किया जाएगा।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 2.1 है। नए फोन में 32MB रैम है, इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
फोन का स्क्रीन साइज 6.1 सेमी और वजन 99.5 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल सिम वाले नए फोन का बैटरी बैकअप 46 दिन और ड्युल सिम फोन का बैकअप 24 दिन है।
नोकिया आशा 210 बाजार में 5 आकर्षक रंग यलो, सियान, ब्लैक, मेजेंटा और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। कंपनी ने नए फोन की कीमत 72 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,900 रुपये) रखी है।