पांच साल की ‘गुड़िया’ के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ दिल्ली एक बार फिर सड़कों पर उतर पड़ी है। रविवार को राजधानी की सड़कों पर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया।
गुस्साए लोगों ने राजधानी के 10 जनपथ पर स्थित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ भी नारेबाजी की।
पुलिस की कोशिश नाकाम
भाजपा की महिला कार्यकर्ताएं सोनिया गांधी के घर के बाहर धरने पर बैठ गईं। हालांकि पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की पर वे नाकामयाब रही।
पुलिस के प्रति लोगों में गुस्सा है, लेकिन पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि ‘गुड़िया’ का अपराधी उसकी गिरफ्त में है। ‘गुड़िया’ को इंसाफ दिलाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन
शनिवार को सैकड़ों गुस्साए लोगों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। वे ‘गुड़िया’ के माता-पिता को दो हजार रुपये लेकर मामला रफादफा करने की बात कहने वाले पुलिसवालों और शुक्रवार को एक प्रदर्शनकारी लड़की को थप्पड़ मारने वाले एसीपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।