शादी का झांसा देकर डीयू के एक लेक्चरर ने डीटीयू के बीटेक की छात्रा से बलात्कार कर दिया.
शिकायत मिलने पर केएन काटजू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया.
मूलरूप से बिहार निवासी विरेंद्र सिंह (30) सत्यवती कॉलेज में लेक्चरर है. उसकी जान पहचान डीटीयू की छात्रा से हो गई. छात्रा भी मूल रूप से बिहार निवासी है. दोनों की लंबे अरसे से जान पहचान थी और एक दूसरे के घर आना जाना भी था.
छात्रा के माता पिता पूर्वी दिल्ली स्थित सोनिया विहार में रहते हैं लेकिन छात्रा रोहिणी सेक्टर-17 में किराए पर एक कमरा लेकर रहती है. विरेन्द्र तिमारपुर में रहता था. विरेन्द्र सिंह ने शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया. जब छात्रा ने उससे शादी करने को लेकर दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया.
इसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस से की. केएन काटजू थाना पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हो गई. इसके बाद मामला दर्ज कर विरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.