नई दिल्ली। फिक्की महिला विंग में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने खुलकर ना सही अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ले ही ली। मोदी ने गुजरात की महिला जसु बेन का जिक्र करते हुए कलावती का भी जिक्र कर दिया। मोदी ने बताया कि किस तरह जसु बेन ने पिज्जा हट को टक्कर दी।
मोदी बताया कि जसु बेन ने किस तरह पिज्जा हट के पास ही अपनी पिज्जा की दुकान लगाई और लोगों को अपनी दुकान की तरफ खींचा। उन्होंने कहा कि जसु बेन का पिज्जा, पिज्जा हट पर भारी पड़ गया था।
मोदी ने अपने खास अंदाज में जसुबेन के जरिए बहुत कुछ कहा। मोदी ने कहा अब मीडिया के लोग जसुबेन को ढूंढ़ने वहां जाएंगे, देखेंगे कि कहीं ये जसुबेन भी कहीं कलावती जैसा तो नहीं है। लेकिन मैं बता दूं कि जसुबेन का 5 साल पहले ही निधन हो चुका है। उन्होंने आखिरी सांस पुणे में ली। लेकिन उस अकेली महिला ने अपने परिश्रम से सब कुछ हासिल किया, उन्हें गए 5 साल हो गए लेकिन उनके बाद भी उनका पिज्जा बहुत बड़ा मार्केट कब्जा किए हुए है। अब उनके बेटे दुकान चलाते हैं। मोदी के इन बातों पर हॉल में जमकर ठहाके लगे।