स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रेजुएट लेवल की 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तिथि बढ़ाकर 19 मई कर दी है। क्योंकि स्टेट बैंक पीओ की परीक्षा की तिथि एक होने से प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को परेशानी हो रही थी।
एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर नई तिथि की घोषणा कर दी है। उधर, 19 मई को होने वाली जूनियर इंजीनियर की परीक्षा अब 9 जून को होगी।
बता दें कि एसएससी ने पहले ही परीक्षा के लिए 14 और 21 अप्रैल को दो तारीख की घोषणा की थी। लेकिन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती होने के कारण परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दी गई। अब 28 अप्रैल को स्टेट बैंक पीओ परीक्षा भी है, ऐसे में उन हजारों छात्रों को परेशानी हो रही थी। जिन्होंने दोनों परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरा है।