भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने संजय दत्त मामले में कहा कि उनका गुनाह अफजल गुरु जैसा है. साथ ही उन्हें बचाने वालों की मानसिकता पर भी सवाल उठाए.
राजनाथ सिंह के केंद्रीय टीम में शामिल होते ही उमा भारती ने अपने बयानों से खलबली मचा दी है. उन्होंने फिल्म स्टार संजय दत्त पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि संजय ने जो अपराध किया है वो अफजल गुरु के अपराध से कम नहीं है.
बेहद खतरनाक संजय का गुनाह
उन्होंने ने यह भी कहा की कई मायने में तो संजय दत्त का अपराध अफजल गुरु से भी ज्यादा खतरनाक है.
यहां तक की उन्होंने कहा है कि संजय दत्त की माफी का समर्थन करने वाले लोग देश हित को दरकिनार कर रहे हैं.
उमा भारती के इस बयान के पहले फिल्म अभिनेता सनी देओल और अमिताब बच्चन भी इस फैसले को अप्रत्यक्ष रूप से सही ठहरा चुकें है.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मुंबई बम धमाकों से जुड़े केस में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाने के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री से तमाम लोग उनके पक्ष में आ खड़े हुए हैं और कई तो उनके लिए माफी की मांग भी कर रहे हैं.
इसके पहले पत्रकारों से बातचित में संजय दत्त कह चुके हैं कि वो सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं. 1993 मुंबई बम धमाकों में जुड़े मामले में सजा दिए जाने के बाद अभिनेता संजय दत्त ने यह भी कहा है कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेंगे.
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस मार्कण्डेय काटजू की उस अपील पर सोशल मीडिया में खासी प्रतिक्रिया हो रही है जिसमें काटजू ने महाराष्ट्र के गवर्नर को चिट्ठी लिख कर संजय दत्त को माफी देने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि जया बच्चन और अजय देवगन जैसे सितारों ने संजय दत्त को माफी दिए जाने की वकालत की है.
इसके अलावा सलमान खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर और राजकुमार हीरानी जैसे कई सितारे संजय दत्त के घर जाकर उनसे हमदर्दी जता चुके हैं.