सियोल। कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव के बीच हैकरों ने गुरुवार को उत्तर कोरिया पर साइबर हमला बोल दिया। हैकरों ने ट्विटर और फ्लिकर पर सरकार द्वारा संचालित अकाउंट को हैक कर लिया।
ट्विटर और फ्लिकर पर उत्तर कोरिया सरकार के यूरीमिजोक्किरी नाम से बने अकाउंट ने एकाएक काम करना बंद कर दिया और अजीब तरह के मैसेज के साथ-साथ देश के तानाशाह राष्ट्रपति किम जोंग उन के साथ सैन्य अधिकारियों की बैठक की तस्वीरें जारी होने लगी।
सरकार के ट्विटर के अकाउंट पर चार ट्वीट्स दिखे जिसमें लिखा था-‘हैक्ड’। पांचवें ट्वीट में था-‘टैंगो डाउन’। इसके बाद फ्लिकर अकाउंट का लिंक शो कर रहा था। सरकार ने ट्विटर पर 2010 में अकाउंट खोला था। इससे 13 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं।
इस बीच, फ्लिकर के अकाउंट पर एक तस्वीर दिख रही थी जिसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग के चेहरे पर सुअर की और छाती पर मिकी माउस की तस्वीर चिपकी हुई थी। इसके साथ ही मैसेज में लिखा था, ‘परमाणु हथियार और अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल के कारण विश्व शांति के लिए खतरा/एक ओर तुम्हारे लोग भूख से मर रहे हैं और दूसरी ओर पैसे की बर्बादी कर रहे हो।’ एनोनिमस (बेनाम) नाम के इस हैकर एक्टिविस्ट ग्रुप ने अपनी इस मुहिम को ‘काले पृष्ठभूमि के खिलाफ सफेद पत्र’ का नाम दिया है। ग्रुप ने ऑनलाइन जारी एक बयान में कहा कि उसने यूरीमिजोक्किरी और अन्य वेबसाइटों के 1500 यूजर्स के रिकॉर्ड को हैक कर लिया है। हालांकि बयान की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई थी लेकिन गुरुवार को उत्तर कोरिया की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुली थी।