अमीना के पक्ष में महिलाओं ने लगाई आग, पेरिस की मस्जिद के सामने अधनंगा प्रदर्शन

काबिलेगौर है कि ट्यूनीशिया की राजधानी तूनिस की रहने वाली 19 वर्ष की अमीना ने अपने र्निवस्त्र वक्ष पर मुस्लिम कठमुल्लावादियों के खिलाफ F**k your morals लिखकर उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी थी। इसके तुरंत बाद पहले तो अमीना को कुछ दिन अज्ञात जगह पर कैद करके रखा गया। उसके बाद जब पूरे विश्व में महिलाओं ने अमीना के पक्ष में अर्धनग्न प्रदर्शन करना शुरू किया तो मजबूरी में कठमुल्लावादियों ने उसे पागलखाने में बंद कर दिया। काफी दबाव मिलने पर उसे पागलखाने से रिहा तो किया गया, पर अभी भी अमीना को जान से मारने की धमकियां मिलनी जारी हैं।