टीवी सीरियलों में आपने घूंघट में कैद, सहमी-सी रहने वाली, गहनों और मेकअप से सजी-धजी बहू और बेटियां तो देखी ही होंगी। छोटे परदे की ये बहू-बेटियां सभी के दिल में घर कर जाती हैं। चाहे ‘कहानी घर-घर की’ की पार्वती हो या ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की खुशी, हर कोई अपने घर में अपनी फेवरेट बहू-बेटी की तरह ही किरदार को देखना पसंद करता है।
अब हो भी क्यों ना! टीवी सीरियलों में बहू-बेटियां इतनी संस्कारी जो होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये असलियत में कैसी दिखती हैं।