रॉयल चैंलेंजर्स बंगलौर के तेज गेंदबाज जहीर खान चोट से उबरने के बाद आईपीएल से दोबारा मैदान पर लौटने को तैयार हैं। आईपीएल-6 मैचों की तैयारी के लिए जहीर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जमकर अभ्यास में जुट गए हैं।
टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे जहीर आरसीबी के कोच रे जेनिंग्स के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं। तीन अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-6 में आरसीबी के खिलाड़ी जहीर अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
जहीर के साथी खिलाड़ी जयदेव उनादकांत ने कहा कि जहीर पहले से काफी फिट दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने नेट पर स्विंग गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया है।
मालूम हो कि जहीर को मुंबई के रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान गत दिसंबर पिंडली में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी टीम में नहीं लिया गया था।
उनादंकात ने कहा, ‘जहीर ने पूरे सत्र अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए काफी मेहनत की है। वह आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।