दिल्ली आटो संघ ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिलाओं के लिए सवेरे तीन घंटे निशुल्क आटो की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.
संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी के अनुसार महिलाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से लिए गये इस निर्णय के तहत लगभग 200 आटो महिलाओं के लिए प्रमुख स्थानों पर नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे.
दिल्ली आटो व टैक्सी संघ की बुधवार को हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. यह पहला मौका है जब किसी आटो संगठन ने महिलाओं के सम्मान के प्रति इस तरह का कदम उठाते हुए महिलाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा देने का ऐलान किया है.
राजेन्द्र सोनी ने कहा कि विश्वविद्यालय, पटेल चौक, प्रगति मैदान, साकेत, मेट्रो स्टेशनों पर सवेरे तीन घंटे तक यह आटो चालक महिलाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसके अलावा कनाट प्लेस क्षेत्र में भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जायेगी.