चंडीगढ़/मुंबई. जीरकपुर में एनआरआई अनूप सिंह काहलों के घर से 26 किलो हेरोइन बरामदगी के मामले में नया मोड़ आ गया है। गिरफ्तार तस्कर अनूप सिंह काहलों ने ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह और उनके साथी राम सिंह को अपना क्लाइंट बताया है। पुलिस पूछताछ में राम सिंह ने भी माना है कि वे और विजेंदर ड्रग्स लेते रहे हैं।
हालांकि विजेंदर सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। इस बीच लुधियाना रेंज के डीआईजी एमएफ फारुकी ने शुक्रवार देर शाम बयान जारी कर कहा कि अनूप सिंह ने पूछताछ में कुछ खिलाडिय़ों का नाम लिया है। इनमें विजेंदर और राम सिंह भी शामिल हैं। उनकी जांच की जा रही है। हालांकि, इससे पहले दोपहर में फारुकी ने विजेंदर को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि उसका ड्रग्स तस्करों से सीधा संबंध नहीं है।
मेरा कोई संबंध नहीं:विजेंदर
नाम लेने पर- ‘मैं कई लोगों से मिलता हूं। इनसे भी किसी के जरिए मिला था, लेकिन निजी तौर पर नहीं जानता हूं।
कार बरामदगी पर- ‘मैं मुंबई में था। संभव है कि मेरा दोस्त वहां गया हो और उसने अनूप सिंह के घर के बाहर कार पार्क कर दी हो।
विजेंदर की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनकी पत्नी अर्चना सिंह की कार तस्करों के घर के बाहर से बरामद की गई है। विजेंदर खेल कोटे से हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं तो राम सिंह हेड कांस्टेबल।