बॉलिवुड की दिलकश अदाकारा कैटरीना कैफ ने सोनी के नए स्मार्टफोन एक्सपेरिया जेड को लांच किया.वह सोनी की ब्रांड एंबेसडर. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी उत्पाद विनिर्माता सोनी इंडिया ने 2013-14 में एक्सपेरिया फोन की बिक्री से 3,500 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य रखा है. कंपनी मार्केटिंग गतिविधियों पर 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं.
इस उपलक्ष्य पर सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिचिरो हिबी ने कहा कि पेश किए गए सोनी एक्सपेरिया जेड के साथ हमने भारत में एक्सपेरिया की बिक्री को तीन गुना करने की यात्रा की शुरुआत की है.