सरकारी क्षेत्र के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने महिलाओं के सशक्तीकरण,खासकर महिला उद्यमियों की मदद और प्रोत्साहन के लिए ‘सेन्ट कल्याणी’ योजना और महिला उद्यमी’ प्रकोष्ठ की स्थापना की है.
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमबी टंकसाले ने राजधानी में एक समारोह में इन योजनाओं की जानकारी दी.
टंकसाले ने बताया कि सेंट्रल बैंक ने 1924 में देश में प्रथम महिला बैंक और महिला विभाग की स्थापना की थी.
अब महिला उद्यमियों की उन्नति हेतु अपनी प्रतिबद्धता को पुन: दर्शाते हुए इस बैंक ने मुंबई में महिला उद्यमी प्रकोष्ठ स्थापित किया है.
उन्होंने बताया कि महिला उद्यमियों के लिए बैंक ने एक विशेष योजना ‘सेन्ट कल्याणी’ प्रारंभ की गयी है जिसके तहत महिलाएं बैंक से मदद लेकर अपना विनिर्माण या सेवा उद्यम प्रारंभ कर सकेंगी.
योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा और इसमें कोई रेहन या तृतीय पक्ष गारंटी नहीं मांगी जाएगी.
समारोह में बैंक के कार्यपालक निदेशक मलय मुखर्जी और आरके गोयल भी उपस्थित थे.