डायरेक्टर सुपुर्ण वर्मा की हॉरर फिल्म आत्मा शुक्रवार को सबके रोंगटे खड़े कर देगी. फिल्म निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने कहा है उन्होंने अपनी आने वाली भूतहा फिल्म ‘आत्मा’ लीक से हट कर बनायी गयी है और दर्शकों को यह काफी रास आएगी. डायरेक्टर सुपुर्ण वर्मा की हॉरर फिल्म आत्मा में बिपाशा बसु और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने बताया कि ‘आत्मा’ आमतौर पर बने डरावने घर, एक भटकती आत्मा जैसी फिल्मों के स्वरूप को तोड़ेगी. नया क्या है यह जानने के लिए इसे उस समय फिर देखेंगे. दर्शक प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस फिल्म में शेरनाज पटेल और दोयेल धवन ने भी काम किया है. सुपर्ण वर्मा की फिल्म आत्मा में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम यूज किया जा रहा है. हालांकि इस को यूज करने की कॉस्ट काफी ज्यादा है, लेकिन सुपर्ण को इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है. वह कहते हैं, मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि इंडिया में यह हाइ टेक्नीक पहली बार यूज की जा रही है.
कहानी: माया वर्मा (बिपाशा बसु) के पति अभय मेहरा (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की कार एक्सिडेंट में मौत हो चुकी है. वैसे भी मैरिज के बाद माया और अभय के रिश्तों में ऐसी कड़वाहट आई कि माया ने अभय से तलाक ले लिया.
तभी माया को लगता है कि निया अचानक अपने पापा के साथ बातें करती है. माया को लगने लगता है कि अभय सचमुच वापस लौट आया है और इस बार वह अपने साथ निया को लेकर जाना चाहता है.