मुंबई। जहां एक तरफ भारत में सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, वहीं, दूसरी तरफ, इस मास्टर ब्लास्टर का ध्यान तो फिलहाल कहीं और ही है। इस बात का खुलासा करते हुए मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने यह साफ कर दिया कि वे खुद के लिए कोई लक्ष्य तय नहीं करना चाहते क्योंकि इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की नजरें अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) टीम के प्रशंसकों के लिए पहला आइपीएल खिताब जीतने पर टिकी हुई हैं।
तेंदुलकर ने कहा कि मैं खुद के लिए कोई लक्ष्य तय नहीं करना चाहता। अगर मैं लक्ष्य बनाऊंगा भी तो मैं इन्हें खुद तक सीमित रखूंगा। मैं थोड़ा सा अंधविश्वासी हूं। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना है, हम सब भी यही चाहते हैं। अगर हम इस बार खिताब जीतते हैं तो यह मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों के लिए यह शानदार तोहफा होगा। मैं हमेशा से ही उनके लिए खिताब जीतना चाहता था। हम मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने के लिए जाते हैं, बाकी सब भगवान के हाथ में है।
तेंदुलकर इस आइपीएल सत्र में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में खेलेंगे। सचिन ने कहा कि टीम टूर्नामेंट के लिए तैयार है और ट्रॉफी जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले सत्रों में हम दो बार खिताब जीतने के करीब थे। हमने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल से चूक गए। मैं बस मुंबई इंडियंस टीम और खिलाडि़यों की ओर से यह वादा कर सकता हूं कि हमारा पूरा ध्यान जीतने पर होगा। मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत चार अप्रैल को बेंगलूर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ करेगी।