हाल ही में कलर्स चैनल के टॉप टीवी शो ‘बालिका वधू’ की मुख्य किरदार आनंदी को रिप्लेस किया गया है। अब आनंदी
के रोल में प्रत्यूषा बैनर्जी की जगह तोरल रासपुत्रा नजर आ रही हैं।
तोरल ने आनंदी की जगह लेते ही ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों ही स्थान पर खुद को साबित कर दिया है। यह तब साबित हुआ जब हाल ही में एक सीन की शूटिंग के दौरान बच्चे को बचाने में खुद तोरल बुरी तरह घायल हो गई और सेट पर तत्काल डॉक्टर को बुलाना पड़ा।
हुआ यह कि एक सीन की शूटिंग में तोरल गंगा के बेटे को गोद में लेकर भाग रही थीं और गंगा का पति रतन सिंह उसका
पीछा कर रहा था। इसी बीच तोरल का लहंगा उसके पैरों में उलझ गया और बह बुरी तरह लड़खड़ा गई, लेकिन उसने फुर्ती से खुद को गिराते हुए गोद में लिए बच्चे को चोट लगने से बचा लिया। ऐसा करने में खुद तोरल बुरी तरह से गिर पड़ी और चोट लग गई।
सेट पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। इस घटना के बाद यूनिट में कुछ तनाव हो गया लेकिन तोरल ने कुछ ही मिनटों में दर्द के बावजूद शूटिंग फिर शुरू की और शॉट को पूरा किया।
उम्मीद है कि तोरल को इस हार्ड वर्क का फायदा तो जरूर मिलेगा।