नई दिल्ली. 16 साल की उम्र में सेक्स की इजाजत देने की पैरोकार सरकार की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर सार्वजनिक तौर पर बयान देकर खलबली मचा दी थी। राहुल ने उस बयान के तहत यह कहकर सबको चौंका दिया था कि अगर वह शादी कर लेते हैं तो वह यथास्थितिवादी हो जाएंगे अपने परिवार और बच्चों को राजनीति में आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे जो कि ठीक नहीं होगा। लेकिन राहुल के इस बयान का बीजेपी ने विरोध किया था। बीजेपी ने सवाल पूछा था कि क्या इस बयान का मतलब यह है कि जो लोग शादी करते हैं वे देश की सेवा के काबिल नहीं हैं।
अब सवाल उठता है कि क्या शादी राजनेताओं की राह में आड़े आती है? क्या शादी कर समाज और देश की सेवा नहीं की जा सकती है? और क्या वे नेता ज्यादा सफल होते हैं जो शादी नहीं करते हैं या फिर वे नेता जो शादी करते हैं? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए देश की राजनीति में मौजूदा गैरशादीशुदा नेताओं और शादीशुदा नेता की तुलना कर देखना पड़ेगा।