भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में शुक्रवार को अगले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति पर मंथन करने जा रही है.
इस मुद्दे पर शुक्रवार को बंद कमरे में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में और उसके बाद शनिवार और रविवार को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में चर्चा होगी.बैठक में देशभर से परिषद के सदस्य हिस्सा लेंगे.
‘सुशासन संकल्प, भाजपा विकल्प’
पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बैठक की शुरूआत पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के भाषण के साथ होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद के क्रमश: चार और नौ सत्र होंगे. भाजपा ‘सुशासन संकल्प, भाजपा विकल्प’ के साथ आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेगी.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में अगले आम चुनाव में स्वयं को विकल्प के रूप में पेश करने की रणनीति विकसित करने के लिए रोडमैप तैयार करेगी.
राजनाथ सिंह के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद पहली ऐसी बैठक हो रही है. तीन दिनों के दौरान पार्टी नेतृत्व हैदराबाद धमाकों के बाद आंतरिक सुरक्षा स्थिति, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले, आर्थिक मंदी, भारत पाकिस्तान संबंध समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेगा.
सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के बाद केंद्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल करने जैसे अहम फैसले किए जा सकते हैं.