लखनऊ-प्रदेश सरकार ने मेरठ के आई जी और नॉएडा के एसएसपी समेत 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है ।
भावेश कुमार सिंह को मेरठ’का आईजी बनाया गया है ,जबकि रामपुर के पुलिस अधीक्षक प्रतिन्द्र पाल सिंह को नॉएडा का एसएसपी
बनाया गया है ।उमेश कुमार सिंह रामपुर और उमेश कुमार श्रीवास्तव देवरिया
के पुलिस अधीक्षक बनाये गए है ।मेरठ के एडीजी ओ पी सिंह और नॉएडा से हटाये
गए शलभ माथुर प्रतीक्षारत कर दिए गए ।गोरखपुर के आईजी भी हटा दिए गए है ।