मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राज में पुलिस के सिर पर ताकत के साथ साथ शराब का नशा भी सवार है। मुरादाबाद के बुध बाजार थाने में पुलिसकर्मियों ने होली के दिन शराब पीकर थाने में ही ड्रामा शुरू कर दिया। थाने में ही शराब पीकर नाचना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिसवालों ने बच्चों को भी शराब पिलाई और डांस कराया।
मुरादाबाद कोतवाली शहर के बुध बाज़ार पुलिस चौकी में होली गुजर जाने के दूसरे दिन भी पुलिस वाले होली मनाने में ऐसे मशगूल हुए कि सब कुछ भूल कर पुलिस चौकी को ही शराब खाना बना डाला। पुलिस चौकी के अन्दर वर्दी पहने हुए पुलिस वालो ने डांस किया, शराब पी और बच्चो को भी पिलाई।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन पुलिस वालों से कानून व्यवस्था ठीक करने की उम्मीद लगा रहे हैं जो अपनी वर्दी और पुलिस मैनुअल का ही सम्मान नहीं करना जानते। ये नजारा देख कर जनता क्या सीख लेगी?