जीएसटी विभाग के नोएडा जोन संभाग-बी की अलग-अलग जांच टीमों ने यूइंटेड एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा गया है I जानकारी के अनुसार कंपनी के सेक्टर-65 बी ब्लॉक स्थित दो परिसरों के अलावा सेक्टर-63 सी ब्लॉक स्थित एक अन्य परिसर में दबिश दी। दस्तावेज जांचने पर पाया गया कि कंपनी ने 1.55 करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी को टैक्स देयता में समायोजित किया है।
कपड़े बनाने वाली कंपनी के तीन परिसरों में जीएसटी और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई घंटों चली, लेकिन इसकी जानकारी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को नहीं थी। तीनों ही परिसरों में रोजाना की तरह काम होता रहा। हालांकि, जांच टीमों ने कंपनी के अधिकारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी।
26 घंटे तक चली जांच के दौरान 1.55 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई। जांच टीम को कंपनी के लॉकर से 64.69 लाख रुपये भी मिले जिसकी कंपनी के कैशबुक में कहीं एंट्री नहीं की गई थी। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई। जीएसटी और आयकर विभाग की टीमें देर रात तक जांच में जुटी रहीं। इस दौरान करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के संकेत मिले हैं।