मुंबई।मुंबई के साकीनाका इलाके में एक दोमंजिला इमारत की एक दीवार गिर गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं। फिलहाल कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।
चश्मदीदों के मुताबिक ऊपरी मंजिल की एक दीवार पास के एक मकान के ऊपर गिर गई। दीवार की चपेट में 8 लोग आ गए। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने का अंदेशा है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।
जांच एजेंसियों को धमाके की वजह से दीवार गिरने की आशंका है। जिस मकान की दीवार गिरी है उससे 200 फीट की दूरी पर एक मकान में दरार आ गई है। इसलिए पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंच गई है।