पांचवें नासिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में बॉलीबुड के बुजुर्ग अभिनेता मनोज कुमार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2012 से नवाजा गया है.
फिल्मोत्सव के समापन दिवस पर बीती रात सिटी हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर निर्माता-निर्देशक किरण शांताराम ने मनोज कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
देशभक्ति की खुशबू में डूबी ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘शोर’ और ‘क्रांति’ जैसी कई हिट फिल्में देने वाले मनोज कुमार को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपया नगद, एक स्मृतिचिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र दिया गया.
इस पुरस्कार को ग्रहण करते हुए मनोज कुमार ने हालिया दिनों में हिन्दी फिल्मों के गिरते स्तर पर चिंता भी जताई.
उन्होंने कहा कि भारतीय सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादासाहेब फालके ने इसी शहर में कई फिल्में बनाई थी, लेकिन इतिहासकारों ने इस शहर को वैसा सम्मान नहीं दिया.
नासिक में चार दिनों तक चले इस फिल्म उत्सव में अन्ना हजारे पर आधारित 15 मिनट के एक वृतचित्र के अलावा आस्ट्रेलिया व फ्रांस से आई दस फीचर फिल्में और दो सौ से ज्यादा लघु फिल्में प्रदर्शित की गई.