वनडे और टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर फिरोज शाह कोटला में भारतीय दर्शकों के बीच आखिरी टेस्ट पारी खेलने की अटकलें तेज हो गई है। भारत में सचिन के अंतिम टेस्ट मैच की अटकलों की पुष्टि के पीछे एक दो नहीं पूरे पांच कारण इशारा कर रहे हैं।
पहला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बाद भारत अगले साल अक्टूबर में होम ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलगी। तब तक सचिन 41.5 साल के हो जाएंगे। इस उम्र तक शायद ही वह मैदान पर बने रहना चाहेंगे। अगले महीने वह 40 साल के हो जाएंगे।
दूसरा
होम ग्राउंड पर सचिन के अंतिम टेस्ट मैच की अटकलें उस वक्त और तेज हो गई, जब दिल्ली टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी आखिरी मैच देखने उनके भाई अजीत तेंदुलकर पहुंचे।
कोटला में अजीत की मौजूदगी इस ओर इशारा करती है कि सचिन भारत में आखिरी बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
तीसरा
सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 198वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट खेलने के साथ ही उनके नाम 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सचिन अपने 200वें टेस्ट मैच के पड़ाव पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
चौथा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन की धमाकेदार वापसी और अजिंक्य रहाणे का आखिरी टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना खास प्लान की ओर इशारा करता है।
शायद रहाणे को मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही यह भी संकेत है कि शायद सचिन ने टीम मैनेजमेंट को इशारा कर दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
पांचवां
2012 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद लगातार सवाल उठने लगे थे कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अब अलविदा कहना चाहिए। इसी कड़ी में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने भी अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी।
इसी दौरान कप्तान धोनी ने कहा था कि टीम इंडिया टेस्ट में ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है। ऐसे में जब तक युवा खिलाड़ी टेस्ट टीम को संभाल नहीं लेते सचिन को खेलते रहना चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय और विराट कोहली जैसे युवाओं ने साबित कर दिया कि वे सीनियर खिलाड़ियों की जगह लेने के काबिल बन गए हैं।
ऐसे में यह संभावना काफी बढ़ गई है कि सचिन जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।