नई दिल्ली। देश की राजधानी में मौजूद तालकटोरा स्टेडियम में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद (तस्वीरें यहां देखें) की बैठक जारी है। राजनाथ सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है। इसमें करीब चार हजार नेताओं-कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद में देश की स्थिति, मौजूदा राजनीति और बीजेपी की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। हुसैन के मुताबिक राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को पार्लियामेंटरी बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के गठन का औपचारिक अधिकार दिया जाएगा। इसके बाद राजनाथ इनका गठन करेंगे। नरेंद्र मोदी के बारे में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी देश की जरुरत हैं। लेकिन जहां तक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी के नाम को आगे करने की बात है तो यह निर्णय पार्लियामेंटरी बोर्ड करेगा। हुसैन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एफडीआई के बल पर देश की हालत सुधारना चाहती है लेकिन हम बिना एफडीआई के देश को अच्छी स्थिति में ला सकते हैं। देश को बीजेपी से बहुत उम्मीदें हैं।
दूसरी तरफ, तालकटोरा स्टेडियम के बाहर लगी होर्डिंग्स में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नहीं होने की वजह से कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। उनका कहना था कि पार्टी के चर्चित नेता की तस्वीर होर्डिंग में जरूर होनी चाहिए थी। इस संबंध में बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि होर्डिंग्स में किसी भी मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाई गई है। इसलिए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी नहीं लगी है। तालकटोरा स्टेडियम में लगे पोस्टर बैनर में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के अलावा दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं की तस्वीरें नजर आ रही हैं।
इस बीच, नरेंद्र मोदी के लिए बुरी खबर है। यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया के प्रतिष्ठित वार्टन स्कूल मार्च में आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं की सूची से नरेंद्र मोदी का नाम हटा सकता है। इससे पहले खबर आई थी कि मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्कूल के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका मोदी को वीजा नहीं देता है।