छोटे पर्दे पर मशहूर हुईं अदाकारा कृतिका कामरा को लगता है कि टेलीविजन के लिए काम करना बेहद ही नीरस और थकान भरा है.
एकता कपूर के धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से मशहूर हुईं कृतिका इससे पहले भी एक टीवी धारावाहिक में काम कर चुकी हैं.
इसके बाद उन्होंने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में डॉक्टर निधि का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली.
पाकिस्तानी धारावाहिक ‘धूप किनारे’ पर आधारित इस शो की आखिरी कड़ी 28 मार्च को प्रदर्शित होगी .
कृतिका ने कहा, ‘‘टीवी धारावाहिक कई बार काफी उबाऊ हो जाते हैं, लेकिन यही तो चुनौती है जिसका हमें सामना करना होता है.
जैसे कि आप एक ही तरह का काम बार बार करते रहते हैं, तो यह बेहद नीरस सा हो जाता है.
टीवी एक नीरस माध्यम है, लेकिन इस चुनौती से आपको उबरना होता है. लेकिन धारावाहिक अगर मजेदार हो तो आपको काम करने में मजा भी आएगा.’’
कृतिका विशाल भारद्वाज और एकता कपूर के बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा सह निर्मित आने वाली फिल्म ‘एक थी डायन’ के प्रचार के तौर पर एकता कपूर के नए धारावाहिक ‘एक थी नायिका’ में दिखेंगी. इस धारावाहिक में टेलीविजन जगत की कई मशहूर अदाकाराएं काम कर रही हैं.
स्मृति ईरानी, साक्षी तंवर, आमना शरीफ, मौली गांगुली, श्वेता तिवारी तिवारी, पूजा गौड़ और अंकिता लोखंडे सहित एकता की सभी पसंदीदा महिला कलाकार इस टीवी धारावाहिक में दिखेंगी.
धारावाहिक में कृतिका चंडीगढ़ में रहने वाली एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं.
‘लाइफ ओके’ चैनल पर नौ मार्च से शुरू हो रहा यह धारावाहिक हर शनिवार और रविवार रात 11 बजे प्रदर्शित होगा.