विदिशा/भोपाल। शुक्रवार को विदिशा मे एक बार फिर भीड़ का गुस्सा दिखा। जब गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगा दी। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर अटारीखेजड़ा गांव में शुक्रवार शाम रोड पार करते समय मां-बेटे को बस ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ बस को आग लगा दी। आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया।
इसके बाद एनएच-86 पर चक्काजाम कर दिया। इससे दो घंटे तक विदिशा-सागर और सागर-भोपाल मार्ग प्रभावित रहा। मृतक महिला विनोदबाई (30) गर्भवती थी और वह अपने डेढ़ साल के बेटे कृष्णा के साथ चैकअप कराने डॉक्टर के पास जा रही थी।