main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव, नॉएडा के तीनो विधायक, समेत नौकरशाहों और ५० पत्रकारों की सांस में आयी सांस
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद नॉएडा में तीनो विधायक , नौकरशाहों और उनके संपर्क में ५० पत्रकारों ने राहत की सांस ली है I आपको बता दें की कनिका कपूर के कोरोना संक्रिमत होने की सूचना के बाद स्वास्थ्य मंत्री के साथ नॉएडा में मीटिंग करने वाले लोगो पर भी कोरोना संक्रमित होने के अंदेशा लगाया जा रहा था

आपको बता दें की जय प्रताप सिंह लखनऊ में कोरना संक्रमित कनिका कप्पोर की पार्टी में मिले थे जिसके बाद उन्होंने खुद सेल्फ आइसोलेशन में चले गये थे I चूँकि २ सिन पहले ही वो नॉएडा में आये थे तो उनसे मिलने गये तीनो विधायको , नौकरशाहों और लगभग ५० पत्रकारों पर भी कोरोना संक्मित होने का खतरा बढ़ गया था अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद निश्चित ही सबने राहत की सांस ली है