नई दिल्ली
बीएसपी के अरबपति नेता दीपक भारद्वाज मर्डर केस में नया टर्न आया है। दीपक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इस कत्ल में एक महिला का हाथ है, जिससे भारद्वाज के संबंध थे। वहीं दीपक से 35 साल छोटी उस महिला ने उनकी पत्नी को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि वारदात के दिन दीपक भारद्वाज की फ्रेंड बताई जा रही इस महिला से पूछताछ की गई थी। वह वेस्ट दिल्ली में रहती है। उसने बताया कि दीपक की पत्नी और बेटा उनके रिश्तों की वजह से काफी नाराज थे। मां-बेटे को आशंका थी कि दीपक अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी इस महिला को न दे दें। महिला का आरोप है कि इसी कारण मर्डर करवाया गया है।
दूसरी ओर, दीपक भारद्वाज की पत्नी रमेश कुमारी और उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि इस महिला ने दीपक से करोड़ों रुपये की रकम और प्रॉपर्टी हड़पने के बाद उनका कत्ल करा दिया। कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि उनके पास तो पैसे ही नहीं कि वे किसी को दे सकें। पुलिस ने इनमें से किसी को दिल्ली छोड़कर न जाने की हिदायत दी है।
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के आरोपी सुनील मान (26) और पुरुषोत्तम राणा (30) किसी गिरोह से नहीं जुड़े हैं। राणा के खिलाफ किसी संगीन वारदात की जानकारी नहीं है, लेकिन सुनील मान और उसके तीन साथियों पर 2 सितंबर 2010 को अलीपुर थाने में हत्या की कोशिश और आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थीं। एक और आरोपी राकेश सोनीपत का रहने वाला है। डीसीपी छाया शर्मा के मुताबिक, राकेश अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस केस में बिल्लू सोलंकी उर्फ बिल्लू पहलवान और बबलू घोघा के रोल की भी तहकीकात की जा रही है। दोनों इस वक्त मकोका के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं।