पॉप गायक जस्टिन बीबर एक फोटोग्राफर से हुये झगड़े के कारण एक टीवी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
19 वर्षीय बीबर को शनिवार को आई टीवी के एक कार्यक्रम में जाना था लेकिन वह ‘अन्य व्यस्तता’ का बहाना बनाकर कार्यक्रम की रिकार्डिंग में नहीं पहुंचे.
उन्होंने यह भी कहा कि वह यहां वापस नहीं आने वाले हैं. बीबर जब अपने होटल से बाहर निकल रहे थे तो कुछ छायाकारों द्वारा घेर लिए जाने पर लिये उन्होंने एक फोटोग्राफर को धक्का दे दिया था.