इस शुक्रवार तीन अलग-अलग तरह की फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें से दो फिल्में कॉमेडी हैं। तीसरी फिल्म एक अलग तरह की हॉरर फिल्म है। रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा चर्चा अरशद वारसी और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की हो रही है।
सुभाष कपूर निर्देशित फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ इस शुक्रवार से रिलीज हो रही है। इस फिल्म में भारतीय कोर्ट और उसकी प्रक्रिया को व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश किया गया है। यह फिल्म मेरठ से आए एक वकील जॉली की कहानी कहती है। जॉली का किरदार अरशद ने किया है। बोमन ईरानी इस फिल्म में दिल्ली के मशहूर वकील और सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में दिखेंगे। अमृता राव इस फिल्म में अरशद के
�अपोजिट हैं।
रिलीज हो रही दूसरी फिल्म भुतही है। ‘3जी’ नाम की इस फिल्म में नील नीतिन मुकेश और सोनल चौहान ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म का निर्देशक शीर्षक आनंद और शांतुन रॉय ने किया है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का पूरा ताना-बाना एक मोबाइल फोन के इर्द-गिर्द घूमता है। कई सारी रहस्यमयी घटनाएं फोन के आते ही शुरू होती है। फिल्म के निर्देशक का दावा है कि दर्शक पहली बार ऐसी भुतही फिल्म देखेंगे।
रिलीज हो रही तीसरी फिल्म ‘मेरे डैड की मारूती’ है। छोटे बजट की इस फिल्म का विषय दिलचस्प है। पूरी फिल्म एक बेटे, पिता और एक मारूती कार के आसपास घूमती है। फिल्म का निर्देशन अशीमा छिब्बर ने किया है। ‘मुझसे फ्रेंडशिप करोगे’ फिल्म में नजर आ चुके सकीब सलीम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे। टीवी कलाकार राम कपूर और रवि किशन की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यशराज फिल्म की तरफ से हो रहा है।