पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक विवादास्पद बयान दिया है। ममता ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि जनसंख्या बढ़ने के कारण ही रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं।
पश्चिम बंगाल में रेप की घटनाओं को लेकर ममता बनर्जी ने यह बयान दिया। ममता ने कहा कि राज्य में बढ़ती जनसंख्या, मल्टीप्लेक्स और मॉल की संख्या में वृद्धि होने के कारण रेप केस भी बढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी इससे पहले भी कई विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं। अब इस नए विवादित बयान को लेकर ममता फिर से आलोचनाओं से घिरती नजर आ रही हैं।