नई दिल्ली। केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद डीएमके प्रमुख करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन के घर सीबीआई की छापेमारी जारी है। ये छापेमारी विदेशी कार खरीद मामले में ड्यूटी चोरी के आरोप में की जा रही है। सीबीआई स्टालिन से पूछताछ भी कर रही है। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इन छापों को गलत बताया है और कहा है कि इनसे गलत संदेश जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने चिदंबरम के इस बयान पर कहा है कि सारा देश बेवकूफ है और बस आप ही सयाने हैं।
इस छापेमारी पर बीजेपी का कहना है कि ये सरकार के समर्थकों के लिए संदेश है कि सरकार के साथ रहोगे तो मजे में रहोगे, नहीं तो दरवाजे पर सीबीआई खड़ी होगी। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये संदेश केवल डीएमके के लिए नहीं है बल्कि सभी सहयोगियों के लिए है। कांग्रेस बहुमत जुटाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल करती है।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने छापों को गलत बताया है। वाह! क्या बात है। खुद ही रेड कराई। खुद ही इससे इनकार कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको क्या लगता है कि सारा देश बेवकूफ है, बस आप ही सयाने हैं।