केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली गैंगरेप के मुख्य अभियुक्त की मौत को ‘बड़ी सुरक्षा खामी’ करार दिया और कहा कि जांच से लगता है कि अभियुक्त ने आत्महत्या की है.
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि अभियुक्त राम सिंह की सोमवार सुबह कारागार संख्या-3 में कथित आत्महत्या किये जाने के परिप्रेक्ष्य में तिहाड़ जेल में सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह बड़ी सुरक्षा खामी थी. प्रारंभिक जांच आत्महत्या की ओर इशारा करती है हालांकि हम जांच पूरी होने का इंतजार करेंगे.
मजिस्ट्रेट जांच का दिया आदेश
इन आरोपों पर कि सिंह की हत्या की गयी है, शिंदे ने कहा कि इसी वजह से घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस का नियंत्रण राज्य सरकार को सौंपे जाने के संबंध में उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई आग्रह नहीं मिला है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री लगातार मांग करती आयी हैं कि दिल्ली पुलिस का नियंत्रण राज्य सरकार को दिया जाना चाहिए.
इस सवाल पर कि क्या गृह मंत्रालय तिहाड़ में इलेक्ट्रानिक निगरानी बढ़ाने के कदम उठाएगा, शिंदे ने कहा कि जेल उनके मंत्रालय के तहत नहीं आती.
क्या है मामला?
गौरतलब है कि राम सिंह ने सोमवार तड़के जेल की कड़े सुरक्षा इंतजामों वाली एक सेल में आत्महत्या कर ली.
महत्वपूर्ण है कि तिहाड़ जेल भारत की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाती है.