गॉल। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच ने शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मैच में अबतक कुल 8 शतक लगे, जो किसी भी टेस्ट मुकाबले में लगाए गए सबसे अधिक शतक हैं। इसके अलावा एंटीगुआ में अप्रैल, 2005 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच का भी इस रिकॉर्ड पर हक है। उस मैच में भी कुल 8 शतक लगे थे।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जमकर जौहर दिखाते हुए 8 शतक ठोंक डाले। बांग्लादेश की तरफ से 3 शतक लगे, जबकि श्रीलंका की तरफ से 5 शतक लगे। श्रीलंका के कुमार संगकारा (142, 105) ने पहली और दूसरी पारी में शतक जमाया, जबकि लाहिरु थिरिमाने नाबाद (155), दिनेश चांडीमाल नाबाद (116) ने पहली पारी में और तिलकरत्ने दिलशान (126) ने दूसरी पारी में शतक ठोंके। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद अशरफुल (190), मुस्फिकुर रहीम (200) और नासिर हुसैन (100) ने शतक ठोंके।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के मुकाबले में दोनों देशों के 4-4 खिलाडि़यों ने शतक जमाए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स (114), कप्तान ग्रीम स्मिथ (126), जैक्स कैलिस (147) और एश्वेल प्रिंस (131) ने शतक जमाए, जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल (317), रामनरेश सरवन (127), शिवनारायण चंद्रपॉल (127) और डैवेन ब्रावो (107) ने शतक ठोंके थे।